हरियाणा पुलिस की निकली 5600 भर्ती, CET BASED होगा पेपर / नोटिफिकेशन जारी


 हरियाणा पुलिस में आयी एक बार फिरसे बम्पर भर्तिया








हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से हरियाणा पुलिस की भर्तीओ का पिटारा खोल दिया है। इलेक्शन से पहले हरियाणा पुलिस की 5600 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर, अभ्यार्थिओं को राजी कर दिया है। हरियाणा पुलिस की इस भर्ती में भी सलेक्शन प्रोसेस पहले CET EXAM BASE पर ही होगा। यानि जो अभ्यर्थी CET QUALIFI कर चूका है उसी को भर्ती प्रक्रिया में चयनित किया जायेगा। CET आधारित होने के कारण इस भर्ती प्रिक्रिया में कोई फीस भी नहीं है।

कब से भरे जा रहे है फॉर्म?

बता दें की फॉर्म 10 सितंबर से भरे जाने सुरु हो चुके है। इसके आलावा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2024 है। यानि विद्यार्थियों के लिए फॉर्म भरने के लिए केवल 14 दिन है। इन दिनों भित्र ही विद्यार्थी अपने उचित डॉक्यूमेंट लेकर CSC सेंटर  या अन्य ऑनलाइन फॉर्म भरने वाली दुकान पर जाके अपना फॉर्म अच्छी तरह से भरवा ले। 


POST NAME VACANT POST HSSC Haryana Police Constable Eligibility
Constable Male GD 4000 HCC Group C CET Exam Passed. 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
Constable Female GD 600 Same as above
Constable Male (India Reserve Battalions) 1000 Same as Above
APPLY FOR CONSTABLE (GD) click here
Apply for Constable Male (Mounted Armed Police) click here


क्या है फिस, कितनी पोस्ट ओर क्या है age barrier

आपको पहले भी बताया जा चूका है ये एग्जाम CET BASED होने के कारण इसका कोई चार्ज नहीं लगेगा। यानि फॉर्म भरने की किसी भी विद्यार्थी की फीस नहीं लगेगी। अतः फॉर्म के डॉक्यूमेंट अपने अच्छी तरह से तयार करले। 
आपको बता दें की नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 5600 भर्तिया निकली है जिनपे अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए अप्लाई करना होगा। इनमे 4000 male कांस्टेबल (GD) है तथा फीमेल कांस्टेबल की पोस्ट 600 है। बाकि 1000 पोस्ट Constable Male (India Reserve Battalions) की है ।
फॉर्म फॉर्म अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। 



STARTING OF APPLICATION 10/09/2024
Last date Application 14/09/2024
Exam Date As per Schedule
Application Fee (Gen/EWS/OBC) 0/-
Application Fee(Sc/St/ESM) 0/-
Minimum Age 18
Maximum Age 25

For apply Post CLICK HERE

FOR OFFICIAL NOTIFICATION CLICK_HERE

JOIN WHATSPP CHANNEL Join now

Post a Comment

Previous Post Next Post