सेंटर गवर्मेंट में निकली CISF की भर्तिया देखे

केंद्रीय सरकार द्वारा Central Industrial Security Force (CISF) में 1130 पद निकाले। Central Industrial Security Force (CISF) में 1130 पद कांस्टेबल/फायर पद के निकले है। अलग अलग राज्यों में अलग अलग पदों पर भर्तिया होनी है। 


फॉर्म भरने के लिए क्वालिफिकेशन

भर्ती में लिए EDUCATION QUALIFICATION 12th किसी भी मान्यता बोर्ड से पास होनी चाहिए। 12वी क्लास में साइंस स्ट्रिम अनिवार्य है। 

फॉर्म भरने की तिथि 

 फॉर्म भरने की तिथि SSC की साइट पर फॉर्म भरने 30 से अगस्त सुरु हो चुके है ओर 30 सितंबर तक ये फॉर्म भरे जाने है।

एप्लीकेशन फीस 

 फॉर्म भरने के लिए जरनल/EWS/OBC के लिए अप्लीकेशन फीस 100/- अनिवार्य है तथा SC/ST/ESM के लिए अप्लीकेशन फीस शून्य है।
STARTING OF APPLICATION 31/08/2024
Last date Application 30/09/2024
Exam Date As per Schedule
Application Fee (Gen/EWS/OBC) 100/-
Application Fee(Sc/St/ESM) 0/-
Minimum Age 18
Maximum Age 23
QUALIFICATION 10+2 Intermediate with Science Subject
अप्लीकेशन में जरनल की पोस्ट 466 / OBC की 236/SC की 153/ST की 161 तथा कुल पोस्ट 1130 है। फॉर भरने के लिए आपको SSC की ऑफिसियल साइट पर जाके आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। 
फॉर्म भरने का लिंक तथा पूरी जानकारी आपको निचे दी गयी है।

TOTAL POST 1130
UR 466
OBC 236
SC/ST 153/161
JOIN WHATSPP CHANNEL Join now
for apply CISF APPLICATION 👉CLICK HERE

Post a Comment

Previous Post Next Post