हरियाणा स्कूलों के समय में बदलाव

सर्दिओ का मौसम शुरू हो चुका है जिसके चलते हरियाणा सरकार ने विद्यालय के बदलाव में फेरबदल किया है। जिसके चलते विद्यालयों का समय में बदलाव हुआ जो पहले 8 बजे का समय होता था अब यह स्कूलों का समय 9:30 हो चूका है। यह आदेश 15 नवम्बर से लागु होगा।

    अबकी बार हरियाणा सरकार ने समय में बदलाव जल्दी किया है क्योंकि अबकी बार सर्दिओ का प्रकोप ज्यादा होने वाले है।

केसी रहेंगी सर्दिया अबकी बार 

 इस बार सर्दी का मौसम थोड़ा ज्यादा ही तेज रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल ला नीना की वजह से सर्दी का असर ज्यादा रहेगा। ला नीना एक तरह का नेचुरल पैटर्न है जिसकी वजह से प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों का तापमान सामान्य से कम हो जाता है। इसकी वजह से पूरे विश्व में मौसम का पैटर्न बदल जाता है।
अगर आप मुझसे पूछ रहे हैं कि सर्दी का असर आप पर कितना होगा, तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं। अगर आप भारत के उत्तरी भाग में रहते हैं, तो सर्दी का असर ज्यादा होगा। वैसे, आपको अभी से सर्दी के लिए तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए।

स्कूलो के समय में बदलाव 

एकली पारी वाले स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से सांय 3:30 बजे तक है दूसरी ओर दोहरी पारी वाले स्कूलों का समय सुबह 7:55 से लेकर 12:30 तक है।
क्रमांक स्कूलों का प्रकार सर्दिओ का समय
1 एकल पारी वाले स्कूलों प्रातः 9:30 बजे से सांय 3:30बजे तक
2 दोहरी पारी वाले स्कूलों प्रातः 7:55 से दोपहर 12:30 बजे तक

समय बदलाव पत्र 👉 CLICK HERE
JOIN WHATSPP CHANNEL Join now
RAILWAY स्टडी मेटेरियल DOWNLOAD BOOK

Post a Comment

Previous Post Next Post