"पंजाब PCS परीक्षा 2025: आवेदन के लिए अंतिम तिथि और दिशानिर्देश

अगर निचे दिए गए लिंक से वेबसाइट ना open हो तो ppsc.gov.in भरके सर्च कर लेना


पंजाब PCS भर्ती 2025

💠 पंजाब PCS भर्ती 2025

वैकेंसी डिटेल्स :

  • पंजाब सिविल सर्विस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) : 46 पद
  • डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) : 17 पद
  • तहसीलदार : 27 पद
  • एक्साइज & टेक्सेशन ऑफिसर (ETO) : 121 पद
  • फूड एंड सिविल सप्लाई ऑफिसर : 13 पद
  • ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर : 49 पद
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज : 21 पद
  • लेबर-कम-काउंसिलेशन ऑफिसर : 3 पद
  • एंप्लोयमेंट जेनरेशन, स्किल डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग ऑफिसर : 12 पद
  • डिप्टी सुपरिटेंडेंट जेल ग्रेड 2/डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर : 13 पद
कुल पदों की संख्या : 322

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा दे सकते हैं।
  • 10वीं कक्षा में पंजाबी विषय या समकक्ष परीक्षा में पास होना जरूरी।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अधिकतम : 37 वर्ष (1 जनवरी 2025 के आधार पर)
  • आरक्षित वर्गों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू

फीस :

  • राज्य के एक्स सर्विसमैन, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, LDESM वर्ग : ₹500
  • एससी/एसटी और पंजाब के पिछड़े वर्ग : ₹750
  • अन्य सभी वर्ग : ₹1500

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "PPSC भर्ती 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
CLICK HERE FOR APPLY
WhatsApp Logo

Join Our WhatsApp Channel

Stay updated with the latest news!

Join Now

Post a Comment

Previous Post Next Post