मुक्केबाजी में कौन बना राष्ट्रीय चैंपियन? 38वें राष्ट्रीय खेलों का पूरा विश्लेषण


38वें राष्ट्रीय खेलों में मुक्केबाजी प्रतियोगिताएं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित हरि सिंह स्टेडियम में आयोजित की गईं, जहां देशभर के शीर्ष मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड के मुक्केबाजों ने इस आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते। 38वें राष्ट्रीय खेलों में मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। इस खेल ने भारत के युवा मुक्केबाजों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच दिया। उत्तराखंड, सर्विसेज और असम की टीमों ने विशेष रूप से प्रभावित किया।
38वें राष्ट्रीय खेलों में मुक्केबाजी

🏆 38वें राष्ट्रीय खेलों में मुक्केबाजी 🥊

महिला वर्ग के विजेता

भार वर्ग स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
57 किग्रा दिव्या पवार (म.प्र.) सोमनिया (उ.प्र.) हेटल ऐरन (गुजरात)
75 किग्रा लवलीना बोरगोहेन (असम) प्रांशु राठौर (चंडीगढ़) रेखु (नागालैंड), एकता (हिमाचल)
60 किग्रा जैमिन (सर्विसेज) मनीषा (हरियाणा) मीनाक्षी (हिमाचल), सिमरनजीत

पुरुष वर्ग के विजेता

भार वर्ग स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
57 किग्रा सचिन (सर्विसेज) आशीष कुमार (हि.प्र.) लक्की लामा (हरियाणा), श्रीराम (म.प्र.)
63.5 किग्रा वंशज (सर्विसेज) शिवा थापा (असम) नमन (दिल्ली), हरीश (महाराष्ट्र)
80 किग्रा लक्ष्य चहर (सर्विसेज) हिमांशु सोलंकी (उत्तराखंड) नीलांश कुमार (चंडीगढ़), पुरुषोत्तम (राजस्थान)

उत्तराखंड के प्रदर्शन

खिलाड़ी भार वर्ग पदक
निवेदिता कार्की 51 किग्रा स्वर्ण
कपिल पोखरिया 92 किग्रा स्वर्ण
नरेंद्र 92+ किग्रा स्वर्ण
काजल 66 किग्रा रजत
हिमांशु सोलंकी 80 किग्रा रजत

अन्य प्रमुख मुकाबले

🔹 **लवलीना बोरगोहेन** (75 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर अपन दबदबा कायम रखा।

🔹 **शिवा थापा** (63.5 किग्रा) ने वंशज (सर्विसेज) से हारकर रजत पदक जीता।

🔹 **दिव्या पवार** (57 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता।

WhatsApp Logo

Join Our WhatsApp Channel

Stay updated with the latest news!

Join Now

Post a Comment

Previous Post Next Post