हरियाणा शिक्षा मंत्री
भिवानी में शिक्षा मंत्री ने ACO को किया निलंबित, अधिकारियों को फटकार
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बुधवार को भिवानी पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में जनता की शिकायतें सुनीं। इस बैठक में 17 शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन इनमें से अधिकतर शिकायतकर्ता गैरहाजिर रहे।
शिकायतकर्ताओं की अनुपस्थिति पर सवाल
बैठक में आधे से ज्यादा शिकायतकर्ता उपस्थित नहीं थे। विभागीय अधिकारियों का कहना था कि वे पहले ही संतुष्ट हो चुके हैं, जबकि कुछ शिकायतकर्ता अन्य स्थानों पर चले गए हैं। इस पर मंत्री ने सवाल उठाए और ग्रीवेंस कमेटी के 2 सदस्यों की टीम गठित की जो यह जांच करेगी कि शिकायतकर्ता बैठक में क्यों नहीं आए।
शिक्षा मंत्री ने ACO को किया निलंबित
गांव कितलाना में फिरनी के मुद्दे पर चर्चा के दौरान संबंधित अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं थे। इससे नाराज होकर मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहें। इसके अलावा चकबंदी और फिरनी के मुद्दों पर कार्रवाई करते हुए ACO को निलंबित कर दिया गया। अगर वे नियमित अधिकारी हैं तो निलंबन लागू होगा, अन्यथा प्रतिनियुक्ति पर होने की स्थिति में उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए।
जन स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार
बैठक में पेयजल समस्या का मुद्दा भी सामने आया। इस पर मंत्री ने जन स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी समस्याएं जिला स्तर पर हल होनी चाहिए और शिकायत समिति तक नहीं पहुंचनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बहल महिला कॉलेज में पानी की समस्या
बैठक में बहल महिला कॉलेज में पीने के पानी की कमी की शिकायत भी आई। विभाग ने बताया कि फिलहाल बोरिंग करवाकर मोटर लगवाई गई है, लेकिन पानी की पूर्ति नहीं हो रही। इस पर मंत्री ने 5 HP के स्थान पर 10 HP की मोटर लगाने के निर्देश दिए। हालांकि, सप्लाई लाइन न होने के कारण कनेक्शन मिलने में दिक्कतें बताई गईं।
स्कूल में कूड़ा फेंकने पर सख्ती
बैठक में स्कूलों में कूड़ा फेंकने की शिकायत पर भी चर्चा हुई। पहले बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया गया था, लेकिन यह जगह-जगह असमान थी (4 इंच, 9 इंच और कहीं 18 इंच)। इसके बावजूद स्कूल परिसर में गोबर और कूड़ा फेंका जा रहा था। सरपंच ने बताया कि विवाद के कारण बाउंड्रीवॉल हटा दी गई थी। इस पर मंत्री ने कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियां निभाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Join Our WhatsApp Channel
Stay updated with the latest news!