क्या CET-2025 की DATE एक्सटेंड होंगी।।

 क्या आयोग CET की तारीख बडा सकता है?

 विगत समय से देखने में आया है की कास्ट सर्टिफिकेट बनाने के लिए जो सरल साइट है वह बिल्कुल भी नहीं चल रही है, दूसरी तरफ आयोग के अध्यक्ष CET -2025 वेबसाइट की दक्षता का प्रचार X ( TWITTER) पर कर रहे है।


 वही दूसरी तरफ उनके पोस्ट के कमैंट्स में अभ्यर्थी अपना दुखड़ा सुना रहे है की "सर्टिफिकेट बन नहीं रहे है जो बन रहे है वो डाउनलोड नहीं हो रहे है। आपकी साइट में जो दक्षता है वो सरल पोर्टल में भी कर दीजिये ताकि जल्दी से जल्दी सर्टिफिकेट बना फॉर्म के लिए अप्लाई कर दें

 दूसरी और किसी और सामाजिक तत्वों ने यह पोस्ट कर दी की सेट की तारीख को एक्सटेंड कर कर 30 जून तक कर दिया है। हमारे अध्यक्ष जी असामाजिक तत्वों की फेक पोस्ट को जल्दी पहचान जाते हैं, लेकिन उनके कमेंट बॉक्स में जो रियल दुख है वह बिल्कुल भी नहीं देखना चाहते। 


 फेक पोस्ट का हवाला देते हुए हिम्मत सिंह जो HSSC अध्यक्ष है उन्होंने कहा है कि 12 जून की लास्ट डेट है फॉर्म भरने की CET की।

 अब बच्चे बहुत ज्यादा परेशान हैं जिन बच्चों के फॉर्म भरे जा चुके हैं वह तो संतुष्ट है लेकिन जिन बच्चों के सर्टिफिकेट ही नहीं बने हैं उनके बारे में अभी तक कोई संज्ञान ले लिया गया है।

 एचएसएससी अध्यक्ष की पोस्ट देखकर यह कह सकते हैं कि अभी तक तो लास्ट डेट 12 जून है।

 लेकिन अगर सच में तारीख 12 जून ही है तो बहुत सारे बच्चे ऐसे रह जाएंगे कि जिनके सर्टिफिकेट नहीं बना है और वह फिर अपने अलग-अलग हठकंडो से उसका फॉर्म भरने की कोशिश करेंगे। 

हम क्या कर सकते है?

 अभी हम सिर्फ एक ही काम कर सकते हैं। X प्लेटफार्म यानि ट्विटर पर आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह को रिक्वेस्ट ही कर सकते है। निचे दि गयी प्रार्थना पत्र भी आप प्रयोग कर सकते है।


सेवा में,


माननीय मुख्यमंत्री Nayab Saini जी 

हरियाणा 


विषय: CET 2025 आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने हेतु प्रार्थना पत्र (SARAL पोर्टल पर कैटेगरी प्रमाण पत्र न बनने के कारण)।


महोदय जी


सविनय निवेदन है कि मै हरियाणा राज्य का एक अभ्यर्थी हूँ, जो CET 2025 की परीक्षा हेतु आवेदन करना चाहता हूँ। परंतु इन दिनों SARAL पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं के कारण हम अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


विशेष रूप से कैटेगरी (Category) सर्टिफिकेट जैसे OBC, SC, BC-A/BC-B आदि के प्रमाण पत्र SARAL पोर्टल पर नहीं बन रहे हैं, जिससे हम समय पर CET आवेदन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। यह समस्या राज्य भर के हज़ारों अभ्यर्थियों के साथ हो रही है, जिससे हम सभी को मानसिक तनाव और असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।


इस तकनीकी बाधा के चलते कई योग्य अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हो सकते हैं, जोकि उनके भविष्य के लिए बहुत नुकसानदायक होगा।


अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि CET 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि को कम से कम 10 दिन आगे बढ़ाया जाए, जिससे सभी छात्र अपने कैटेगरी प्रमाण पत्र बनवाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकें।


आपकी कृपा दृष्टि से हम सभी अभ्यर्थियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

हरियाणा का बेरोजगार युवा 

🙏🙏🙏

सभी शेयर करें 🙏🙏🙏

Post a Comment

Previous Post Next Post