रेलवे ALP, RPF (SI), Technician JE & other पोस्ट की एग्जाम डेट हुई जारी

रेलवे(RAILWAY) ने किया नोटिफिकेशन जारी 

हाल ही में रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें असिस्टेंट लोको पायलट और रेलवे पुलिस फोर्स में SI तथा और भी अन्य पोस्ट की जानकारी देते हुए उनकी एग्जाम डेट के बारे में बताया हुआ है. रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षाएं 25 नवंबर से स्टार्ट होने वाली हैं और लगभग 17 दिसंबर तक परीक्षाएं समाप्त हो जाएगी सभी पोस्ट पर. 


CLICK HERE FOR NOTIFICATION CLICK HERE

Admit card कब होंगे डाउनलोड 

Sr. No. CEN POST CBT EXAM DATE
1 CEN01/2024 ALP 25.11.2024 TO 29.11.2024(CBT-1)
2 CEN RPF 01/2024 RPF SI 02.12.2024 to 12.12.2024
3 CEN 02/2024 Technician 18.12.2024 to 29.12.2024
4 CEN 03/2024 JE & OTHER 13.12.2024 to 17.12.2024(CBT-1)

 
अभ्यर्थी की एग्जाम तारीख से 10 दिन पहले उसका एग्जाम सेंटर के बारे में बता दिया जायेगा रेलवे की ऑफिसियल साइट पर। इसके अलावा एग्जाम के चार दिन पहले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
 पेपर के दिन आधार कार्ड बायोमेट्रिक के थ्रू पेपर की अटेंडेंस होगी। अभ्यर्थी को ओरिजिनल आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
पेपर CBT(कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ) के थ्रू होगा। 

JOIN WHATSPP CHANNEL Join now
Check SI Application Status Click Here
RAILWAY स्टडी मेटेरियल DOWNLOAD BOOK

Post a Comment

Previous Post Next Post