HKRN में JAPAN के लिए निकली भर्ती
नमस्कार दोस्तों हरियाणा सरकार की HKRN ने साइट पर हरियाणा के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका मिला है, जापान की मेडिकल डिपार्टमेंट में हरियाणा के युवाओं को भर्ती करने के लिए वैकेंसी निकली है, इसमें युवाओं का पासपोर्ट होना जरूरी है। इसके अलावा मेडिकल संबंधित दस्तावेज भी जरूरी है जो आपको नीचे दिए गए हैं।
जिस भी युवा का दूसरे देश में जाकर नौकरी करने का सपना है वह इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है नौकरी ओर किस कम्पनी में
नौकरी पतंजलि जापान फाउंडेशन ने निकाली है। इस वेकेंसी के तहत कंपनी युवाओं को जापान के हेल्थ केयर सिस्टम के इंप्रूव करने के लिए भर्ती करेगी। इसके अलावा Weneed Inc, Japan (Healthcare, Daycare, Hospitality, Agriculture, कम्पनी द्वारा भी वेकन्सी निकाली है।
Qualification and eligibility
वेकन्सी में अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग क्वालीफिकेशन क्राइटेरिया दे रखा है। अप्लाई करने वाला ANM, GNM, Bsc nursing Or any other Nursing / Paramedical Qualification
इसके अलावा Class 12 pass / Other Graduates can also apply with additional Care Giver
वर्क।
वैकेंसी के नोटिफिकेशन में 12th पास के लिए भी जॉब दे रखी है।
सेलेरी (Sallary)
Vacancy notification के अनुसार महीने के 22 दिन कार्य के दिन होंगे ओर उनके लिए 176000 जापानी येन तन्खा के रूप मिलेगी। इनको इंडिया के रूपए में बदले तो लगभग 97 हजार सेलरी होंगी। इसके अलावा ओवर टाइम की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
आपको 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट पीरियड मिलेगा जिसमे कम्पनी अपने अनुसर इसको 5 साल तक बढ़ा भी सकती है।
HKRN VACANCY NOTIFICATION
Click Here
CLICK HERE FOR APPLY
Join now
JOIN WHATSPP CHANNEL
Join now
RAILWAY स्टडी मेटेरियल
DOWNLOAD BOOK